उदयपुर न्यूज़ लिखने की चौक पर उकेरा पृथ्वी का सूक्ष्म मॉडल शिल्पकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लिखने की चॉकस्टिक पर 1 इंच आकार का पृथ्वी का सूक्षम मॉडल निर्मित किया है
कलाकार ने एक जी चौक को औजार से पृथ्वी का आकार देकर स्टैंड पर निर्मित किया है कलाकार ने सूक्ष्म मॉडल पर कर्क मकर व विषुवत रेखा सहित समस्त महाद्वीप एवं महासागर रेखांकित किया है व मॉडल पर भारत का मानचित्र भी अंकित किया है