उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

DM सोनिका की अध्यक्षता में जनपदीय पशुकू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित......

The District Magistrate gave instructions that they will be shifted to the cow shelters of destitute villages and several steps will be taken to keep the wandering animals safe during the cold wave.

देहरादून : जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनपदीय पशुकू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निराश्रित गौंवश को गौशाला में शिफ्ट करते हुए इसकी नियमित सूचना उपलब्ध कराई जाए।

साथ ही निर्देशित किया शीतलहर में घूमन्तू पशुओं को ठंड से बचाने हेतु ऐसे पशुओं को नजदीकी गौशाला में भेजा जाए।

गौ सदनों के संचालकों द्वारा अस्थायी गौ शरणालय बनाए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रस्ताव भेजनें को कहा।

तिमली अवस्थित गौशाला में विद्युत एवं पानी की व्यवस्था किये जाने के अनुरोध पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सम्बन्धित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि छरबा एवं प्रेेमनगर में गौ सदन का कार्य गतिमान हैं जो अगले माह तक पूर्ण हो जाएगा तथा विकासखण्ड स्तर पर गौ सदन हेतु स्थल चयनित कर लिए गए है।

आवारा पशुओं पर चिप लगाये जाने के कार्य की जानकारी लेेने पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि चिप लगाने की फाईल चलाई गई है। डॉग ब्रीडर्स/पैट शॉप के पंजीकरण पर चर्चा हुई।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button