उत्तराखण्ड
Trending

केदारनाथ में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा...

Despite technical fault of helicopter, safe emergency landing, all passengers safe.

उत्तराखंड : केदारनाथ धाम में आज एक पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हेलीकॉप्टर का रूडर खराब हो जाने के बाद बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई है।

जहां लैंडिंग कराई है वहां पर नाला था।

हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम से ठीक 100 मीटर पहले पहाड़ी पर क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर का रूडर खराब हो गया।

इस कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराकर उसमें सवार 6 यात्रियों की जान बचा ली।

शुक्रवार सुबह शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण केदारनाथ धाम हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले क्रिस्टल एविएशन की आपातकालीन लैंडिंग हुई।

इस संबंध में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेली जिसने तीर्थ यात्रियों को लेकर शेरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी उसमें तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही लैंडिंग कराई गई।

पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए भेजा गया है।

हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है। आपको बताते चलें कि इन दिनों उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 चल रही है।

केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा भी चल रही हैं। केदारनाथ धाम में इस समय 9 हेलीकाप्टर सेवाएं चल रही हैं। रोजाना बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ की उड़ान भर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button