जगराओं के ग्राम मलिक में आयोजित लोक अधिकार लाहिर की विशेष बैठक।
जन अधिकार आंदोलन पंजाब में भ्रष्ट राजनीति और लूटपाट को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्रिय रहा है। (रूपिंदर सिंह / गगन पोना)
जगराओं : (वरिआम हठूर) 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों और विभिन्न अन्य दलों ने अपनी चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. लोक अधिकार लाहिर की पहली बैठक भी गुरदीप सिंह के नेतृत्व में हलका जगराओं के ग्राम मलिक में आज हुई जिसमें लोक अधिकार लाहिर का संदेश घर-घर पहुंचा।