देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से, आपके घर में हमेशा उंमग और आनंद की रौनक हो।
हर घर में हो रोशनी न हो किसी के घर में सूनी दीपावली।
हर घर में आएं खुशियां हर घर में मने खुशियों भरी दीपावली।
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब कोदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
- Advertisement -
टिम टिम करते तारे जैसे घर-घर जलते दीपक ऐसे, डरकर भाग गया अंधियारा, आया एक नया उजियारा।
चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर राम लला के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले दीपों के पर्व दीपावली ।
मां लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार दीपक की रोशनी, और अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है इस दिल से।
सोने और चांदी की बरसात निराली हो घर का कोई कोना दौलत से खाली न हो, सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,हंसते रहें आप, जीवन में ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।
तमाम जहां जगमगाया फिर से त्योहार रोशनी का आया,कोई तुम्हे हमंसे पहले ना दे दे बधाइयां, इसलिए ये पैगाम ए मुबारक हो ।
इस नव दीप जले नव फूल खिले नित नई बहार मिलें, दीपावली के पावन अवसर पर आपको, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलें।
दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाएं, दुआ है कि आप जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।
सोने का रथ, चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं, देने आपको और आपको परिवार को, दीपावली की बधाई।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको ये दीपावली ।