अदालत ने तीनों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। सीआईए दस दिन से हत्या का सुराग लगाने का प्रयास कर रही थी।
साइबर टीम ने शहर के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि नवीन मोनू ठाकुर व मोहम्मद नसीम ने युवक को नए बस स्टैंड के सामने से होटल में सस्ता कमरा दिखाने का बहाना देकर ऑटो में बैठा लिया और बिशनपुरा गांव के पुल के पास खेतों में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया।
जब पवन आरोपियों से छुड़वाकर भागने लगा तो आरोपियों ने फंसने के डर से उसकी हत्या कर दी।
उसके शरीर पर पेंचकस व अन्य तेजधार हथियारों से हमला किया गया।
- Advertisement -
उसके मुंह में कपड़े ठूंसे गए और हाथ-पांव बांध दिए। हत्या कर उसके गुप्तांग पर भी वार किए और डंडे भी शरीर के अंदर डाले गए।
आरोपी यह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते किसी ने की है लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।
सीआईए प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि तीनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त किए गए औजार व अन्य सामान बरामद किया जाना है।