VIPRevelation : कांग्रेस कर रही अनुसूचित जाति व मातृशक्ति को अपमानित करने का काम :- प्रदेश में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड ने नया राजनितिक मोड़ ले लिया है,भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी द्वारा एक वीडियो के जरिए अंकिता भंडारी मामले में “वीआईपी” नाम उजागर किए गए हैं जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंकिता भंडारी की मृत्यु के बाद बार बार उनकी आत्मा पर लांछ्न लगाने के साथ भाजपा के अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय महामंत्री को अपमानित करके पूरी अनुसूचित जाति को अपमानित करने का काम कर रही है, न्यायलय में मुकदमे के दौरान कोई प्रमाण देने के बजाय कांग्रेस ने पीठ दिखाकर भागने का काम किया, जिससे अनुसूचित जाति मोर्चा आक्रोशित है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- BoxOfficeCollection : 1000 करोड़ क्लब में धुरंधर की एंट्री !
वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में राजपुर विधायक खजान दास ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और उक्त महिला अनुसूचित जाति को टारगेट कर रही है। कांग्रेस शुरू से ही मुस्लिम परस्त राजनीति करते रही है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति के साथ हमेशा अन्याय करते रही है, जब भारतवर्ष में कांग्रेस पार्टी की सरकार हुआ करती थी, तब भी अन्याय किया है और आज भी अन्याय कर रही है।
वहीं VIP का नाम उजागर होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि मेरे विरोध में एक भी शब्द, एक भी कोई कार्य ऐसा दिखता हो, उसको सबूत के साथ आप पेश करेंगे, तो मैं अपने राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक सभी जीवनों से सन्यास ले लूंगा।
आगे उन्होंने कहा कि मैंने 47 वर्ष लगातार राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अपने नैतिक मूल्यों को, भारतीय जनता पार्टी की प्रामाणिकता को, समाज में रहने वाले बहन बेटों की इज्जत को सर्वोपरि मानते हुए आज तक जीवन के अंदर कभी भी ऐसी घटना मेरे चरित्र को लेकर कभी भी नहीं उछाली गई है। आज बड़ा दुखी होकर मैं आपके सामने आ रहा हूं। जिस प्रकार के कुछ असामाजिक लोग, गलत प्रवृत्ति के लोग जो मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं, ऐसा प्रयास कर रहे हैं।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- AIinPolitics : एआई का इस्तेमाल राजनैतिक फायदों के लिए
ऐसे सभी लोगों को मैं आगाह करना चाहता हूं कि जिस प्रकार से मीडिया में, सोशल मीडिया में लगातार यह वीडियो चल रही है उसकी सत्यता के लिए उसकी इंक्वारी होनी चाहिए। उस व्यक्ति से तथ्य लेने चाहिए और तथ्य की प्रामाणिकता देखनी चाहिए। सब चीज के लिए मैं तैयार हूं। लेकिन जो भी लोग भ्रामक, भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, मेरी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं, मैं उनको आगाह करना चाहता हूं। इसकी सबकी जांच की जाएगी। मैंने होम सेक्रेटरी को भी लेटर लिखा है। पत्र लिखा है। इन सबकी जांच भी की जाएगी और मूलत जिस व्यक्ति ने यह षड्यंत्र रचा है, उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और मामले पर मुकदमा भी करूंगा। उसके बावजूद भी मैं जनता और समाज से बोलना चाहूंगा।

