HaridwarNews : हरिद्वार के सभी कांग्रेस विधायक देगे अधिवक्ताओ को समर्थन :- देहरादून बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल आज रुड़की ग्रामीण के सम्मानित विधायक गणों से मिला और सभी से देहरादून में चल रहे हड़ताल और धरने में समर्थन की अपील की उन्होंने सम्मानित विधायक गणों से मांग की की वह सरकार तक अधिवक्ताओं के हितो मे चेम्बर निर्माण एवं सिविल कोर्ट में उनको जगह आवंटन करने के लिए सरकार के सामने अपना उनकी मांगो को रखें और अधिवक्ताओं की मांगों को सरकार के सामने रखकर अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने का कार्य करें इस क्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश क्लियर विधायक फुरकान हेमंत जी एवं मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन जी, द्वारा अधिवक्ताओं क देहरादून से आए अधिवक्ता गण को पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देते हुए हर स्तर पर उनकी मांगों को पहुंचने का वादा किया गया।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
इस अवसर पर देहरादून से आए अधिवक्ता गण एडवोकेट शाहिद अली एडवोकेट गयूर अली एडवोकेट हिजाब खान एडवोकेट नेम सिद्दीकी एडवोकेट रऊफ एडवोकेट राजकुमार मौर्य नेहा, ऐड विनोद ऐड क़ासिम सुमन वर्मा एवं रुड़की से एडवोकेट राव बिलावर बिलाल भी प्रतिनिधि मंडल के साथ उपस्थित रहे

