जमुई पुलिस शनिवार को जब छापेमारी के लिए जंगल में गयी तो उन्हें आइईडी बम मिले. एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में बरहट प्रखंड क्षेत्र के चोरमारा अंतर्गत गुरमाहा गांव के पास छापेमारी के दौरान पुलिस ने आइईडी बरामद किया. जिसके बाद इसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया.
चोरमारा में छापेमारी अभियान
जमुई आजकल नक्सलियों को लेकर काफी अधिक चर्चे में है. हाल में ही तीन हार्डकोर नक्सलियों ने यहां सरेंडर किया जिसके बाद पूरे इलाके में एक अलग ही माहौल बना हुआ है. उधर पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को जिला पुलिस ने बरहट प्रखंड क्षेत्र के चोरमारा में छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस की टीम गुरमाहा गांव के समीप जंगली क्षेत्र में छापेमारी करने गयी. इस दौरान जंगल में आइईडी बम बरामद किये गये.
जंगल में मिले आइईडी को किया गया नष्ट
जमुई के चोरमारा में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह कर रहे थे. पुलिस को गुरमाहा गांव के समीप जंगल में आइईडी बम मिले. ये बम छिपाकर रखे गये थे. पुलिस की टीम ने बेहद सतर्कता के साथ इन बमों को वहीं पर नष्ट कर दिया. डिफ्यूज करने के दौरान पूरा जंगली इलाका धमाके से गूंज उठा. वहीं एक बड़ी साजिश पर पानी भी फेरा गया.
तीन दुर्दांत नक्सलियों ने हाल में ही सरेंडर किया
बता दें कि हाल में ही जमुई में तीन दुर्दांत नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बालेश्वर कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा ने चोरमारा में ही सरेंडर किया है. चोरमारा में पुलिस ने लगातार एक विशेष रणनीति के तहत अपना अभियान जारी रखा. हाल में ही सरेंडर किये नक्सलियों के बताये जानकारी पर भी अब पुलिस छापेमारी कर रही है.