उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 187 सड़कें अब भी बंद :- नमस्कार, उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है, पर्वतीय इलाकों में जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं मैदानी ज़िलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है, पर्वतीय जिलों में यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे ज़िलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है, इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी बारिश के आसार, हालांकि ये दोनों ज़िले मैदानी क्षेत्र में आते हैं, लेकिन यहां भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, इससे किसानों और दैनिक कामकाज करने वालों को थोडी परेशानी का सामना करना पड सकता है, दून में बढ़ा तापमान, देहरादून में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुला हुआ है, जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है ।
बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, आज भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, अब भी 147 सडकें बंद, बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में अब भी सडकें बंद हैं, प्रदेशभर में कुल 288 सडकें बंद हुई थीं, जिनमें से सिर्फ एक सौ एक को ही खोला जा सका है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- कपिल शर्मा का शो फेल, आश्नीर ग्रोवर का ‘राइज एंड फॉल’ बना सुपरहिट
ज़िला दर ज़िला सडक बंदी का हाल, टिहरी में 20 सडकें बंद, चमोली में 31 , रुद्रप्रयाग में 23 , पौडी में 18 , उत्तरकाशी में 22 , देहरादून में 14 , हरिद्वार में 01 , पिथौरागढ़ में 22 , अल्मोडा में 23 , बागेश्वर में 07 , नैनीताल में 06, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में कोई भी सडक बंद नहीं है, जो राहत की बात है।
671 जेसीबी मशीनें तैनात, लोक निर्माण विभाग ने 671 जेसीबी मशीनें तैनात की हैं ताकि बंद मार्गों को जल्द से जल्द खोला जा सके, लेकिन तब तक लोगों को वैकल्पिक रास्तों से सफर करना पड रहा है, अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं या वहां यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कृपया मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें, धन्यवाद।

