PM मोदी का पाकिस्तान को सीधा संदेश | SCO सम्मेलन 2025 :- नमस्कार दोस्तों, चीन के तियानजिन में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO के 25वें शिखर सम्मेलन में आज भारत की आवाज़ पूरी दुनिया ने सुनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद पर अपना स्पष्ट और कडा रुख रखते हुए, पाकिस्तान और उसके समर्थकों को आईना दिखा दिया।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
पहलगाम हमले का ज़िक्र और वैश्विक अपील, पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र किया, उन्होंने कहा, यह हमला सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर सीधा हमला था, भारत बीते चार दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है, और अब समय आ गया है कि दुनिया दोहरे मापदंड छोड कर एकजुट होकर खडी हो, पाकिस्तान पर बिना नाम लिए हमला, दिलचस्प बात ये रही कि पीएम मोदी के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे, और उन्हीं के सामने मोदी ने साफ साफ कहा, क्या कुछ देशों द्वारा खुलेआम आतंकवाद को समर्थन दिया जाना स्वीकार्य हो सकता है।
ये बयान सीधा संकेत था उन देशों के लिए जो आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ मंचों पर बोलते हैं, लेकिन व्यवहार में चुप रहते हैं, भारत का विज़न, पीएम मोदी ने SCO के मंच से भारत के विज़न को तीन शब्दों में रखा, S मतलब सिक्योरिटी, C मतलब कनेक्टिविटी, और O मतलब अपॉर्च्युनिटी, उन्होंने कहा कि, शांति और स्थिरता किसी भी विकास की नींव होती है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सितंबर की 8 बड़ी OTT रिलीज़
लेकिन आतंकवाद और कट्टरता इसमें सबसे बडी रुकावट हैं, क्या चीन-रूस भारत के साथ हैं, अब सबकी निगाहें टिकी हैं इस सम्मेलन के ज्वाइंट स्टेटमेंट पर, क्या रूस और चीन जैसे बडे देश भारत की इस सोच का समर्थन करेंगे, क्या SCO अब वाकई आतंकवाद के खिलाफ एकजुट कदम उठाएगा।
पीएम मोदी का ये भाषण सिर्फ भारत की सुरक्षा नहीं, बल्कि वैश्विक चेतावनी भी है, क्या दुनिया अब आतंकवाद पर एक राय बना पाएगी, आपकी राय क्या है, क्या SCO जैसे मंचों से सच में बदलाव आएगा।

