रोड एक्सीडेंट न्यूज़ टुडे : नैनबाग से एक दुखद घटना सामने आई है। धनोल्टी के तहत ग्राम दवाली मार्ग पर एक पिकप वाहन 500 मीटर खाई में गिर गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति कि मौके पर मौत हो गई है। घटना सुबह 4 बजे की है जब पिकप वाहन ग्राम दबाली में बारात का टैन्ट ले जा रहा था। बता दें कि मृतक टिहरी गढवाल के चम्बा का निवासी है। मृतक का नाम अनिल नौटियाल पुत्र धर्मानन्द उम्र 34 वर्ष है।[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”list” /]