देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : भूदेव एप करेगा भूकंप को लेकर सतर्क
आईआईटी रुड़की के सहयोग से आपदा प्रबंधन विभाग ने भूकंप को लेकर सतर्क करने की व्यवस्था को विकसित किया है। इसमें भूकंप आने और उसकी प्रारंभिक तरंगों के निकलने पर वैज्ञानिक विधि से पता कर भूदेव एप और सायरन के माध्यम से लोगों को 15 से 30 सेकेंड पहले सतर्क किया जा सकेगा। जिससे लोगों को सुरक्षित होने का मौका मिल सकेगा।
पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 10 लाख पार
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे।
यात्रा मार्ग पर स्वच्छ और स्वस्थ भोजन सुनिश्चित करने की पहल
चारधाम यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य भोजन में अतिरिक्त नमक, चीनी और वसा की मात्रा को नियंत्रित करना है। जिससे हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्त चाप जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सके।
रिटर्न दाखिल व बकाया जमा न करने वाले तीन हजार व्यापारियों पर कार्रवाई
राज्य कर विभाग ने प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर रिटर्न दाखिल न करने व बकाया राशि जमा न करने वाले तीन हजार से अधिक व्यापारियों पर कार्रवाई की है। इन व्यापारियों से अब तक 31.61 करोड़ की बकाया राशि वसूलने के साथ ही जीएसटी पंजीयन निलंबित किया गया। 83 मालवाहक वाहनों को चेक पोस्टों पर रोक कर 2.15 करोड़ की बकाया राशि वसूली गई।
- Advertisement -
सिलक्यारा सुरंग में पसरे 60 मीटर मलबे को हटाया गया
सिलक्यारा सुरंग में गत नवंबर 2023 में हादसे के दौरान पसरे 60 मीटर मलबे को कार्यदायी संस्था की ओर से हटा दिया गया है। इसके हटने से अब सुरंग निर्माण कार्य में तेजी आएगी। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि इस मलबे के कारण सुरंग के अंदर कार्य करने में परेशानी हो रही थी।
‘मैं पुतिन से नाराज हूं’
डोनाल्ड ट्रंप व्लादिमीर पुतिन से खफा हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को धमकी दी है कि अगर युद्ध विराम समझौता नहीं किया तो रूसी तेल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा। अगर अमेरिका ऐसा कदम उठाता है तो सबसे अधिक भारत और चीन के हित प्रभावित हो सकते हैं।
‘फालतू की बातें हैं’
नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत होने के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने राजनीतिक दलों को इन सबसे दूर रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि ये सब फालतू की चर्चा है। देश में इनके अलावा भी चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं।
‘शरीर के टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी…’
मेरठ में मुस्कान कांड के बाद अब गोंडा में तैनात एक जूनियर इंंजीनियर ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारकर ड्रम में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जूनियर इंजीनियर ने तहरीर में कहा कि पत्नी को किसी दूसरे के साथ देखा था। पूछने पर पत्नी ने मारपीट की। पुलिस ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद है। सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।
70 साल का इंतजार होगा खत्म!
पीएम मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन जम्मू से कटरा होते हुए श्रीनगर तक चलेगी। वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के लिए ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से कटरा से शुरू होंगी क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन अभी निर्माणाधीन है। ट्रेन को कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
सपा सांसद के बाद मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान
राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए बयान के बाद अब बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने उन्हें गद्दार बताकर विवाद को और बढ़ा दिया है। इतिहासकारों का दावा है कि बाबर के भारत आने को लेकर किए गए दर्जनों शोध में से कोई भी सांसद के बयान की पुष्टि नहीं करता है।