अब मेट्रो से ट्रेन की तरह भेज सकेंगे सामान : दिल्ली मेट्रो देश की दूसरी सबसे पुरानी मेट्रो रेल सेवा है. आज दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर के लगभग हर एक शहर को कवर करता है. रोजाना दिल्ली मेट्रो के जरिए लाखों की संख्या में यात्री ट्रेवल करते हैं. दिल्ली मेट्रो के संचालन का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी के जिम्मे होता है।
पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो दिल्ली मेट्रो में कहीं नई सर्विसेज ऐड की गई है. जिनमें हालिया सर्विस है मेट्रो स्टेशनों पर दी जाने वाले लॉकर्स की. अब दिल्ली मेट्रो में लोगों के लिए एक नई सर्विस शुरू की गई है. अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के साथ-साथ माल ढुलाई भी होगी. कबसे शुरू होगी यह सर्विस चलिए आपको बताते हैं।
दिल्ली मेट्रो में होगी माल ढुलाई
दिल्ली मेट्रो में यात्री एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. और रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में यात्री नहीं बल्कि सामान भी जा सकेगा. जैसे आप ट्रेन में सामान बुक करवा कर भेजते हैं. वैसे ही आप दिल्ली मेट्रो में समान बुक करवा कर भेज सकेंगे. बता दें इसके लिए के सभी कॉरिडोर की मेट्रो में अलग से एक कोच लगाया जाएगा. इस कोच के लगाए जाने के बावजूद भी यात्रियों की संख्या में कोई प्रभाव नहीं आएगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले ही यह सर्विस चालू है. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो के बाकी कॉरिडोर पर भी यह सर्विस मिल पाएगी. बता दें यह सर्विस सिर्फ ऑफ पीक अवर्स में ही मिलेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली यात्रियों को माल ढुलाई की सर्विस का फायदा कब से मिल पाएगा. फिलहाल इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं साझा की गई है. हालांकि जल्द ही से लेकर अपडेट जारी कर दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो की ओर से राजस्व को बढ़ाने के लिए माल ढुलाई की यह सर्विस शुरू की जा रही है।