किस रंग क़ी कुर्सी पर बैठने से आती है लक्ष्मी ? : व्यापार में सबसे अहम चीज़ होती है शुभ अशुभ की मान्यता , दिशा , वास्तु और कार्यस्थल की संरचना बुजुर्ग इसको तरक्की और मुनाफे से जोड़कर देखते थे। कहा जाता है की अगर बिज़नेस में बैठने का तरीका खास हो तो बिज़नेस में बढ़ोत्तरी होती है| ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र बताता है कि बैठने के तरीके और विभिन्न रंगों के इस्तेमाल से भी बिज़नेस में सफलता पायी जा सकती है। आज हम आपको बतायेंगे की कारोबार की जगह पर किस तरह क़ी व किस रंग क़ी कुर्सी व कुशन का इस्तेमाल करना चाहिए ।
अगर आप भी है व्यापारी तो रखिये इस बात का ख्याल
लोहे क़ी कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति का कारोबार मंदा पड़ता है।
भूरे या नीले रंग क़ी कुर्सी पर बैठने से अत्यथिक हानि या लाभ क़ी संभावनाएं बनती है।
ऑफिस में सफ़ेद रंग क़ी कुशन का इस्तेमाल करने से कार्य स्थल से समस्याएं ख़त्म हो जाती है।
एलुमिनियम क़ी कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति को अचानक से हानि का सामना करना पड़ता है।
काली रंग की आसन लगी हुई काली कुर्सियों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति की कार्यक्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे होते हैं।
पीले रंग का कुशन इस्तेमाल करने से रोजगार से बाधाएं दूर होती है।

