100 लड़कियाँ का लुटेरा सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट : ये खबर राजधानी दिल्ली से है जहाँ पश्चिमी जिला के साइबर थाना की पुलिस टीम ने हरियाणा के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। जो अपने आप को बड़ी इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर महंगी सैलरी दिखाकर लड़कियों को लुभाता था। शादी का लालच देकर उनसे मीटिंग करता था, पहले उनका विश्वास जीतता और फिर उनके डेविड और क्रेडिट कार्ड से चीटिंग की वारदात को अंजाम देता था। अब तक यह 100से ज्यादा लड़कियों को टारगेट कर चुका है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज गहल्यान के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस टीम ने पांच डेविड कार्ड और मोबाइल बरामद किया है। ठगी की शिकार लड़कियों अपनी बेइज्जती से बचने के लिए पुलिस में शिकायत तक नहीं दर्ज कराती थी। जिसका यह फायदा उठाकर फिर अगला शिकार के तलाश में जुट जाता था। यह हरियाणा के पानीपत स्थित समालका के जोराशी खालसा गांव का रहने वाला है।
23नवंबर को साइबर थाना में युवती द्वारा शिकायत
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने मीडिया को बताया कि 23नवंबर को साइबर थाना में एक शिकायत एक युवती के द्वारा कराया गया था। उसने पुलिस को बताया कि एक मैट्रिमोनियल साइट जीवनसाथी पर के जरिए मनोज नाम के एक सख्स से उसकी मुलाकात हुई। फिर मिलने के बाद उस सख्स से लड़की की बातचीत शुरू हुई। उसने विश्वास बढ़ाया और फिर युवती का बैंक अकाउंट ले लिया साथ ही क्रेडिट कार्ड का पूरा डिटेल भी। उसके बाद उस सख्स ने कार्ड और अकाउंट से अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन कर लिया बिना उस युवती को जानकारी दिए।
उस्मानपुर इलाके में ट्रैप कर इसको गिरफ्तार किया
उस युवती की शिकायत पर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की। छानबीन में उस आरोपी के बारे में पुलिस ने पता लगाना शुरू किया। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के अकाउंट उसके नंबर इत्यादि का पता लगा करके उसके लोकेशन के बारे में पता लगाना शुरू किया। एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार यादव की देखरेख में एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर रोहन, हेड कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल राजेंद्र की टीम ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में इसे ट्रैप कर इसको गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पांच डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए। चीटिंग की वारदात में इस्तेमाल मोबाइल को भी पुलिस ने जप्त किया।
- Advertisement -
2017से सिक्योरिटी गार्ड का जॉब, आया आइडिया
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के एक गांव का रहने वाला है। वह कई सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में 2017 से काम कर चुका है। इस दौरान उसके दिमाग में आइडिया आया और उसने अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट पर अपना डिटेल डालना शुरू किया। अपने आपको बड़ी कंपनी का मैनेजर बताकर करके 15 से 20 लाख सैलरी बताता था। उसी के चक्कर में लड़कियां उससे संपर्क करती थी। बातचीत के लिए और एक दूसरे को जानने के लिए वह मीटिंग करता और विश्वास जीतकर बाद में फिर अकाउंट डिटेल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड डिटेल लेकर उससे चीटिंग की वारदात को अंजाम देता था।