सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इस बार 15 फरवरी 2025 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी। CBSE की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का पूरा टाइम टेबल जारी किया गया है।
बता दें इस बार सीबीएसई ने परीक्षा शुरू होने के करीब 86 दिन पहले अपनी डेटशीट जारी की है, जिससे बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बता दें 2023 में सीबीएसई ने 10वीं और कक्षा 12वीं की डेट शीट 13 दिसंबर 2023 को जारी की थी।
10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को खत्म होंगी
CBSE द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को खत्म होंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। सीबीएसई के अनुसार डेटशीट बनाते हुए परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय रखा गया है, जिससे बच्चे तनाव में न आएं और उन्हें तैयारी करने का पूरा समय मिल सके। इसके अलावा 12वीं क्लास की परीक्षाओं को तय करने हुए सभी एंट्रेंस एग्जाम का भी ध्यान रखा गया है, जिससे कि किसी एग्जाम को देने में बच्चे चूक न जाएं। सीबीएसई के अनुसार देशभर के बच्चों और 40000 विषयों कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर डेटशीट तैयार की गई है।
1 जनवरी 2025 से होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
सीबीएसई एग्जाम का समय सुबह 10.30 बजे है। सीबीएसई की बच्चों को सलाह है कि समय से परीक्षा केंद्र पहुंचे। केंद्र पर जाने से पहले अपना रोल नंबर और जरूरी सामान जरूर रख लें। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2025 से सीबीएसई के स्कूलों में 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट शुरू होगा।