अब एक खबर आपकी ज़िंदगी से जुडी हुई बताते हैं। पहाड़ों में आये दिन हादसे , दुर्घटना में मौत पढ़ते ही होंगे। अब ऐसे में बिहार के रहने वाले राघवेंद्र कुमार को ‘हेलमेट मैन’ बड़ा कदम उठाएंगे। इन दिनों राघवेंद्र देहरादून में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे हैं. बता दें कि 2014 में उनकी दोस्त की मौत बाइक एक्सीडेंट में हो गई, जिसकी मुख्य वजह हेलमेट नहीं पहनना था. जिसके बाद से राघवेंद्र अपनी नौकरी छोड़ और घर-जमीन बेच देशभर में लोगों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहे हैं।
अपने बेहद करीबी मित्र को सड़क हादसे में खोने का राघवेंद्र पर गहरा असर पड़ा, जिसके बाद राघवेंद्र ने ठाना कि कोई भी अपनों को इस तरह से ना खोये इसके लिए वो एक मुहीम चलायेंगे. इसके लिए पिछले 8 सालों में राघवेंद्र देशभर के 22 राज्यों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इतना ही नहीं इस मुहीम को जिंदा रखने के लिए राघवेंद्र ने ना सिर्फ अपनी नौकरी छोड़ी, बल्कि अपना घर सहित 7 बीघा जमीन बेचकर देशभर दुपहिया सड़क हादसा से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान बड़ी शिद्दत से जारी रखे हुए हैं।
मसूरी में राघवेंद्र कुमार ने हेलमेट बांटे. जहां उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक और निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने उन्हें उत्तराखंड रोड सेफ्टी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. वो उत्तराखंड के कोने-कोने पर जाकर लोगों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि आने वाले समय पर उत्तराखंड में जगह-जगह पर हेलमेट बैंक बनाया जाएगा. जहां पर लोग दोपहिया चलाने को लेकर आधार कार्ड और टेलीफोन नंबर देकर हेलमेट ले जा सकेंगे और वापस लौटते समय वो हेलमेट वापस हेलमेट बैंक में जमा करेंगे. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट पहने और उसका इस्तेमाल कर सकें।