देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज चमोली, ऊधम सिंह नगर एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने आज यानी गुरुवार 8 अगस्त को जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनाबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, आज चमोली, ऊधम सिंह नगर एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
- Advertisement -
जबकि, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत व उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर और चंपावत के अधिकतर हिस्सों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं।
जबकि, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।
बता दें कि बुधवार को भारी बारिश के बाद उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर समेत अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है।
कई घरों में बारिश का पानी घुस गया था। घरों में फंसे करीब 500 लोगों का एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया था। उधमसिंह नगर के अलावा बुधवार को देहरादून में अच्छी खासी बारिश हुई थी।