उत्तराखंड : अगले दो दिन बागेश्वर और चमोली में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उफान में बह रहे नदी-नालों में कई पुल समा गए हैं। साथ ही कई घर भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में मौसम के तेवर फिर बदल सकते हैं।
अगले दो दिन बागेश्वर और चमोली में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
- Advertisement -
वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने चमोली व बागेश्वर जनपदों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।
साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। जहां एक ओर प्रदेश में बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने लोगों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है।
वहीं बीते दिनों केदारघाटी में भारी बारिश से आई त्रासदी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। वहीं यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू कार्य में सेना की मदद भी ली जा रही है।