दिल्ली : रिहर्सल परेड के दौरान हुए हादसे में मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
नौसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मलेशिया में नेवल बेस के पास बड़ा हादसा हो गया है, रिहर्सल परेड के दौरान नौसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से 10 लोगों की मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है।
- Advertisement -
हालांकि सेना के अधिकारियों की ओर से अभी लोगों की मौत को लेकर कोई अधिकारी के बयान जारी नहीं किया गया है।
यह हादसा मलेशिया नेवी के पास दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने की वजह से हुआ है, मलेशिया के नेवल बेस के पास जिस समय नौसेना का अभ्यास चल रहा था, उसी दौरान दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए थे।
मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के अंतर्गत जब एक हेलीकॉप्टर का राउटर यानी पंखा दूसरे हेलीकॉप्टर से टकरा गया तो दोनों ही हेलीकॉप्टर स्टेडियम के ग्राउंड के अंदर गिर गए।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।