कनाडा में दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी में गुरुद्वारा प्रमुख और बिल्डर Boota Singh Gill की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक,,कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में दिनदहाड़े गोलीबारी हो गई. इस गोलीबारी में भारतीय मूल के गुरुद्वारा प्रमुख और बिल्डर बूटा सिंह गिल समेत दो लोगों की मौत हो गई।
जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. ये घटना गिल के बिजनेस से जुड़ी एक जगह पर हुई. ये गोलीबारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लगभग 10 महीने बाद हुई है।
सूत्रों के मुताबिक़ ये घटना सोमवार, 8 अप्रैल को हुई. रेडियो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनिंदर सिंह गिल ने बताया कि इस घटना में सरबजीत सिंह नाम के एक सिविल इंजीनियर को भी गोली लगी थी।
- Advertisement -
सरबजीत का अभी इलाज़ चल रहा है. मनिंदर सिंह ने बताया कि जब ये विवाद हुआ, तो वहां 3 लोग मौजूद थे. उस वक़्त भारतीय मूल के एक श्रमिक ने कथित तौर पर अपनी जान लेने से पहले गिल और सिंह दोनों को गोली मार दी. हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है. जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गिल ने पहले भी 2-3 मौक़ों पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. गिल ने बताया था कि उन्हें जबरन वसूली के लिए कॉल और धमकियां मिल रही हैं।
इससे पहले एडमॉन्टन पुलिस ने बताया था कि एडमॉन्टन के दक्षिण एशियाई समुदाय में घर बनाने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।
इसले पीछे जबरन वसूली का नेटवर्क काम करता है. इसमें भारत के गैंगस्टरों का हाथ होने की बात कही गई थी.बता दें कि जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी।
कनाडा के सरे शहर में गुरुद्वारा के सामने अज्ञात हमलावरों ने 18 जून को उसकी हत्या कर दी थी।
जस्टिन ट्रूडो सरकार ने इसके लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराया था. निज्जर को भारत ने 2020 में आतंकी घोषित किया था।
कुछ महीनों पहले कनाडा ने भारत को विदेशी खतरा बताया था. कनाडा ने शक जताया था कि भारत वहां के आम चुनावों में दखल दे सकता है. कनाडा की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी CSIS ने अपनी रिपोर्ट में ये दावे किए थे।