उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जेएनयू’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा खबर ये भी है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द राजनीति में एंट्री ले सकती हैं।
फिल्म ‘जेएनयू’ की रिलीज से पहले उर्वशी रौतेला अयोध्या पहुंचीं. एक्ट्रेस ने राम मंदिर के दर्शन किए और राम लला का आशीर्वाद लिया।
राम मंदिर परिसर से उर्वशी की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक्ट्रेस को पीले रंग की साड़ी में देखा गया. कानों में ईयररिंग्स और खुले बालों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं।
एक तस्वीर में उर्वशी को राम मंदिर में हाथ जोड़कर पोज देते देखा गया.इस दौरान मंदिर के पुजारी एक्ट्रेस को पीली चुनरी ओढ़ाते नजर आए।
- Advertisement -
एक और फोटो में उर्वशी सिर पर साड़ी का पल्लू ओढ़े और माथे पर तिलक लगाए दिखाई दीं।
वहीं एक्ट्रेस को राम मंदिर की सीढ़ियों पर पुजारियों और आसपास के लोगों से बात करते भी देखा गया।
उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘जेएनयू’ इसी साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों दस्तक देगी. फिल्म में रवि किशन, रश्मि देसाई और सोनाली सेहगल भी दिखाई देंगे।
बता दें कि उर्वशी रौतेला के राजनीति में कदम रखने की भी चर्चाएं हैं. एक्ट्रेस इस साल का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
इस बात का खुलासा खुद उर्वशी ने किया था. इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें राजनीतिक पार्टी की ओर से टिकट का ऑफर मिला है।