दिल्ली : चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हए चुनावी बॉन्ड से संबंधित अतिरिक्त जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
इसमें राजनीतिक दलों द्वारा अपने बैंक खातों में भुनाए गए चुनावी बॉन्ड की जानकारी भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक,, भाजपा ने सबसे ज्यादा कुल 6,986.5 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड भुनाए हैं।
पार्टी को 2019-20 में 2,555 करोड़ रूपए की धनराशि मिली।
- Advertisement -
जबकि तृणमूल कांग्रेस को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 1,397 करोड़ रुपए मिले हैं।
टीएमसी भाजपा के बाद बॉन्ड से चंदा हासिल करने वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
वहीं कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 1,334.35 करोड़ रुपए भुनाए।
तेलंगाना में नेता प्रतिपक्ष के.चंद्रशेखर राव की बीआरएस चुनावी बॉन्ड के माध्यम से चंदा हासिल करने वाली चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।