उत्तराखंड : मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में रात और सुबह घने कोहरे का प्रकोप जारी है।
दिनभर सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी छूट रही है। हालांकि, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
- Advertisement -
वहीं, आगामी नौ जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के कारण बर्फबारी और वर्षा के आसार हैं।
विंटर बारिश न होने और मैदानी इलाकों में कोहरा बीते लंबे समय से परेशान कर रह रहा है।
ऐसे में नौ जनवरी के बाद बारिश होने के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं।