उत्तराखंड : प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह पुलिस की जरा भी परवाह नहीं करते. उत्तराखंड के रुड़की से ताजा मामला सामने आया है।
जहां पर कुछ बदमाश देर रात एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में उठा ले गए. बताया जा रहा है कि मशीन के अंदर लाखों रुपये की नगदी थी. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर एक कार खड़ी है और अंदर से बदमाश मशीन को उखाड़कर लेकर आते हैं।
स्कार्पियो सवार ये बदमाश देर रात एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर ले गए. एटीएम में लाखों का कैश रखा था।
- Advertisement -
मामले की जानकारी लगने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
बदमाशों के द्वारा पहले तो एटीएम को गैस कटर के माध्यम से काटा गया, बाद में उसका कैश लेकर बदमाश फरार हो गए. बदमाश जब एटीएम को काट रहे थे तो कुछ कैश भी मशीन में ही जल गया।
अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसके खुलासे का दावा किया गया है.इसके बाद पुलिस ने बीट पुलिस कर्मी की तरफ से अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर स्कॉर्पियो का नंबर ट्रेस कर इसकी छानबीन की छानबीन में पता चला कि स्कॉर्पियो पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात की थी।
बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीम रवाना की गई है जिसमें से एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा एक दो टीम हरियाणा के मेवात और एक टीम राजस्थान में भेजी गई है।