बागेश्वर: विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शपथ दिलाई ।
विधायक निर्वाचित होने पर विधानसभा में उन्हें शपथ दिलाई गई।
विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी का कहना है कि यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है विधान सभा अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में एक और महिला का प्रतिनिधित्व बढ़ा है जो खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि पार्वती दास बागेश्वर विधानसभा से विधायक चुनी गई है अब उनका दायित्व बनता है कि वह विधानसभा क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम करें।
- Advertisement -
जिसमें भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पार्वती दास ने विजय हासिल की थी विधायक की शपथ लेने पर सीएम धामी ने विधायक पार्वती दास को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और भाजपा के कई विधायकों ने पार्वती दास को विधायक बनने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता ने उन्हें एक उम्मीद के साथ अपना प्रतिनिधि बनाया है ऐसे में उन्हें उम्मीद है की पार्वती दास अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए बेहतर काम करेंगी।
सीएम धामी ने विधायक बनने पर पार्वती दास को विधायक बधाई दी उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम करेंगे और सरकार भी उनका पूरी तरह से सहयोग करेगी ।
भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने पार्वती दास को बधाई दी। विधायक पार्वती दास का कहना है कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगी और निर्वाचित होने पर उन्होंने अपने क्षेत्र वासियों का आभार जताया है।
विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई विधायक मौजूद रहे आपको बता दें कि 8 सितंबर को बागेश्वर उप चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे ।