उन्होंने कहा कि हमारी विरासत‚ विश्व एकता की अग्रदूत बन सकती है।
समाज में ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं को संरक्षित करने की भावना उत्पन्न करने का आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि परिवारों‚ स्कूलों‚ संस्थानों और शहरों के अपने संग्रहालय होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवा युवा‚ वैश्विक संस्कृति से जुड़े कार्यों के माध्यम बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो २०२३ एवं नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में आगामी राष्ट्रीय संग्रहालय के वर्चुअल वॉकथ्रू का उद्घाटन किया।
- Advertisement -
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम एक संग्रहालय में प्रवेश करते हैं तो हम अतीत से जुड़ते हैं।
संग्रहालय तथ्य और साय–आधारित वास्तविकता प्रस्तुत करते हैं।
संग्रहालय से हमें एक ओर अतीत से प्रेरणा मिलती है‚ तो दूसरी ओर भविष्य के प्रति कर्तव्य का बोध भी होता है।