उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में खेले सात मैचों में तीन जीत व चार ड्रा के बाद 29 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
हरियाणा के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और हरियाणा के बीच रणजी ट्राॅफी का मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला ड्राॅ रहा।
कल खेले गए मुकाबले के बाद बंगाल 32 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है।
जबकि, हरियाणा के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ होने के बाद उत्तराखंड की टीम को तीन अंक मिले।
- Advertisement -
ऐसे में उत्तराखंड की टीम दूसरे स्थान पर है। उत्तराखंड की टीम के 29 अंक है।
अब आगामी 31 जनवरी यानी मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला होगा।
जिसमें उत्तराखंड और कर्नाटक की टीम के बीच मुकाबला होगा।
हरियाणा ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 71.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए।
एसपी कुमार ने 86 व कपिल हुड्डा ने 42 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए अवनीश सुधा ने छह व स्वप्निल ने दो विकेट झटके।
पहली पारी में उत्तराखंड ने अवनीश सुधा 62 व कुणाल चंदेला 42 के दम पर 75.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाए।