इसकी ताजा मिसाल गत देर रात उस समय देखने को मिली जब भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर से दस्तक दी।
भारत-पाकिस्तान सरहद की बी.ओ.पी. हरभजन के जरिए गत देर रात 11 बजे पिलर नंबर 153/7 के जरिए भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान ड्रोन दाखिल हो गया।
जिसकी आवाज सुनते ही सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. 101 बटालियन हरकत में आ गई।
बी.एस.एफ. की तरफ से करीब 4 दर्जन राऊंड फायरिंग की गई।
- Advertisement -
कुछ समय बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान लौट गया।
फिलहाल पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है।