उत्तराखण्डरुड़की

पुलिस की 6 टीमों ने होटल रेस्टोरेंट ढाबे और बस स्टैंड पर की ताबड़तोड़ छापेमारी: रुड़की

बुधवार की देर शाम एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा कोतवाली सिविल लाईन रुड़की, कोतवाली गंगनहर तथा थाना कलियर व अभिसूचना ईकाई रुड़की से पुलिस फोर्स एकत्र कर अलग-अलग 6 टीमे गठित कर कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल ढाबें, रेस्टोरेन्ट व रोडवेज बस अड्डे पर व सार्वजनकि स्थानों पर आकस्मिक छापेमारी कर सघन चैकिग अभियान चलाया गया।

आईडी को क्रास चैक किया गया।

चैकिग के दौरान कई होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट में अनियमिता पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की गयी।

रोड़बेज बस अड़डे पर आने-जाने वाले छोटे-बडें वाहनों की सघन चैकिग की गयी।

छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने 6 चालान करते हुए लगभग 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है।

यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी मकर संक्रांति व 26 जनवरी पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट व रोडवेज बस अड्डा रुड़की पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिग हेतु निर्देशित किया गया था।

सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट व सार्वजनिक स्थानों में आकस्मिक चैकिंग अभियान/छापेमारी अभी जारी रहेगी।

छापेमारी और सघन चेकिंग अभियान में पुलिस उपाधीक्षक सर्किल रुड़की, प्रभारी निरीक्षक मय टीम–कोतवाली रुड़की, प्रभारी निरीक्षक मय टीम–कोतवाली गंगनहर, थानाध्यक्ष मय टीम–थाना कलियर, प्रभारी अभिसूचना इकाई-रुड़की शामिल रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button