अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए लगभग बनकर तैयार हो गया है. 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे।
ऐसे में पूरी दुनिया में उत्साह देखने को मिल रहा है, महोत्सव को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देशभर से लोग सहयोग कर रहे हैं।
इस बीच, गुजरात से एक राम भक्त ने बहुत ही विशाल अगरबत्ती बनाई है. इसकी गोलाई 3.5 फीट और लंबाई 108 फीट है. ये अगरबत्ती राम मंदिर को एक से डेढ़ साल तक सुंगधित करता रहेगा।
रामलला को समर्पित होगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती किन-किन और कितनी सामग्री का उपयोग
3428 किलोग्राम वजन की इस अगरबत्ती में 1475 किलो गिर गाय का गोबर, 191 किलो गिर गाय का घी, 280 किलो देवदार के पेड़ की लकड़ी, 376 किलो गुग्गल, 280 किलो तिल, 280 किलो जौ, 376 किलो खोपरे का पाउडर, 450 किलो हवन सामग्री, 250 किलो गुलाब के फूल, 200 किलो इत्र आदि सामग्री का उपयोग किया गया है।
- Advertisement -
अगरबत्ती बनाने पर 5 लाख खर्च
वहीं अगर बात करें इसके खर्च की तो अगरबत्ती बनाने के लिए करीब 5 लाख रुपए खर्च हुए हैं. इसमें से अधिकांश राशि गोपालक ने स्वयं खर्च की है।
इसमें सनातन धर्म समाज व गोपालक समाज की वडोदरा इकाई के सदस्यों व मित्रों ने कुछ सामग्री उपलब्ध करवाई।
सूत्रों के मुताबित , अगरबत्ती को अयोध्या पहुंचाने पर 30 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है।
110 फीट लंबा ट्रक-ट्रेलर व उस पर वडोदरा में रथ बनाने पर करीब 15 लाख रुपए खर्च होंगे. 150 से ज्यादा लोगों के अयोध्या जाने व रास्ते की व्यवस्थाओं पर करीब 8 लाख रुपए खर्च होंगे।